– विधायक कृष्णा गहलावत ने सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह का किया धन्यवाद
– 40 लाख रूपये का खर्च हुए हैं सभी ओपन जिम पर
सोनीपत 12 जनवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को ऑनलाईन माध्यम से राई हल्के के चार गांव में ओपन जिम का उद्घाटन किया। जिन गांवों में ओपन जिम का उद्घाटन किया उनमें खेवड़ा, हलालपुर, नाहरा और बाजीदपुर सबौली शामिल हैं। हलके के चार गांव को ओपन जिम की सौगात देने पर हलका विधायक कृष्ण कहलावत ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लगातार क्षेत्र में विकास कार्य करवा रही है। उन्होंने कहा कि बगैर किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य हो रहे हैं। विधायक श्रीमती कृष्णा गहलावत ने कहा कि आज चार गांवों खेवड़ा, हलालपुर, नाहरा और बाजीतपुर सबौली में ओपन जिम का उद्घाटन किया। जिन पर 40 लाख रूपये का खर्च हुआ है। इन गांवों में ओपन जिम के उद्घाटन से लोगों में अत्यंत खुशी का माहौल है। इससे युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर एक्सईन जसबीर, सचिव खेवड़ा अमित, गांव खेवड़ा सरपंच बहादुर, नरेन्द्र वर्मा, अमित पहलवान व हलालपुर से भूपसिंह, राज सिंह दहिया के साथ गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।