-शहरों व गांवों में कैंपों आयोजित कर किया जा रहा है पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य
-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने पेंशनधारकों का किया आह्वïान, सभी संबंधित दस्तावेज दिखाकर अवश्य करवाएं अपनी पेंशन को वेरिफाई
-उपायुक्त ने बुधवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित कैंप का किया दौरा, अधिकारियों को दिए उचित दिशा-निर्देश
सोनीपत, 08 जनवरी। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशानुसार जिला में तेजी से पेंशन वेरिफिकेशन का कार्य किया जा रहा है। पेंशन वेरिफिकेशन के लिए प्रत्येक गांव व शहरों में कैंप आयोजित किए जा रहे है जहां पर संबंधित कर्मचारी पेंशनधारकों की पेंशन वेरिफाई कर रहे हैं।
बुधवार को उपायुक्त ने नगर निगम कार्यालय में आयोजित कैंप का दौरा करते हुए ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति पेंशन वेरिफाई करवाने आपके पास आए तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करें अगर उसके पास किसी दस्तावेज की कमी है तो उसे अच्छी तरह बताएं ताकि वह अपना दस्तावेज जमा करवा सके। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि कैंप में आने वाले पेंशनधारकों की पेंशन वेरिफाई करने में टोकन प्रक्रिया का पालन करें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न आए। इसके अलावा कैंप स्थल पर उनके बैठने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी करवाना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने जिला के सभी पेंशनधारकों का आह्वïान किया कि किसी भी पेंशनधारक की बिना किसी कारण के पेंशन नहीं काटी जाएगी इसलिए घबराएं नहीं और अपने दस्तावेज लेकर कैंप में पहुंचे और अपनी पेंशन वेरिफाई अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि अगर कैंप के दौरान कोई व्यक्ति छूट जाता है तो वह घबराएं नहीं उनको दस्तावेज जमा करवाने का दोबारा मौका दिया जाएगा। इससे पहले उपायुक्त ने जिला कारागार का भी दौरा कर वहां पर बंद कैदियों व बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव प्रचेता सिंह, नगर निगम से डीएमसी हरदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
————
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को मैचिंग ग्रांट देने की घोषणा
आदर्श सहकारी समिति का चुनाव करें, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने दिए निर्देश
होडल के लांस नायक शहीद दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू