-प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बच्चों को सम्मानित करते हुए दी बधाई
सोनीपत, 07 जनवरी। जिला युवा समन्यवक अधिकारी एवं आईटीआई प्रिंसिपल विक्रम ङ्क्षसह ने बताया कि 03 से 05 जनवरी तक पलवल में स्थित विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सोनीपत आईटीआई के युवाओं ने प्रथम स्थान हासिल किया है। इस दौरान विजेता युवाओं को हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री विपुण गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर व गौरव गौतम ने सम्मानित किया।
आईटीआई पहुंचने पर विजेताओं का जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान प्रिंसिपल विक्रम सिंह ने बच्चों को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी और जीवन में ऐसे ही आगे बढऩे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव मेकं हरियाणा राज्य के सभी जिलों से 15 वर्ष से 29 वर्ष के उन सभी प्रतिभागियों ने भाग लिया जो अपने-अपने जिले में जिला युवा महोत्सव 2024 में विभिन्न विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। सोनीपत जिला युवा महोत्सव-2024 18 तथा 19 नवंबर को डीसीआरयूएसटी मुरथल में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सोनीपत जिले के 37 प्रतिभागियों ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लिया। महोत्सव में कुल 10 विधाओं की प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें रौनक पब्लिक स्कूल गन्नौर की छात्रा लवन्या मलिक ने कविता लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया और 11 हजार रूपये का नकद ईनाम जीता। डीएवी पब्लिक स्कूल सोनीपत छात्रा वृन्दा ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 11 हजार रूपये का नकद ईनाम जीता और ट्राफी है।
उन्होंने बताया कि विषयगत प्रतियोगिता (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) में डीएवी पब्लिक स्कूल सोनीपत की धृति तथा रितिका श्रीवास्तव छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त करके जिला सोनीपत का गौरव बढ़ाया। इन्हेें 5100 रूपये प्रत्येक को नकद ईनाम राशि दी गई है। इस दौरान उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी विजेता युवाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि ये सभी विजेता प्रतिभागी 08 जनवरी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से उनके निवास पर मुलाकात करेंगे। इसके पश्चात ये सभी युवा 12 जनवरी को भारत मण्डपम नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे। वहां विजेता प्रतिभागियों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात होगी।
इस मौके पर एनसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण, बीवाईसीओ पुरूषोतम, जेवाईसीओ सविता, सुनील कुमारी, हरेन्द्र कुमार, सुरेश ढांडा, डां ज्योति, पुष्पा सहित विजेता प्रतिभागियों के अभिाभावक सुमित मलिक, अरूणदीप श्रीवास्तव, राजीव कुमार रोहिल्ला तथा सुमित कुमार आईटीआई का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
————