मतदान अधिकारियों की चुनावी पूर्वाभ्यास आयोजित
चंबा , 25 अप्रैल –
चंबा विधानसभा क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर मतदान अधिकारियों का चुनावी पूर्वाभ्यास वीरवार को राजकीय सहस्राब्दि बहुतकनीकी संस्थान सरोल के सभागार में संपन्न हुआ।
रिहर्सल कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने चुनाव अधिकारियों को अपने दायित्व को पूरी गंभीरता से निभाने और चुनाव आयोग की दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनावी पूर्वाभ्यास आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाये जाने वाले सभी पहलुओं से अवगत करवाना है ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न रहे।
इस दौरान एसडीएम चम्बा की निगरानी में स्थापित किए गए डमी पोलिंग स्टेशन के माध्यम से मतदान अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान भी किया।
चुनावी पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में पुरुष, महिला, दिव्यांग व युवा चुनाव अधिकारियों सहित लगभग छ: सौ चुनाव अधिकारी ने हिस्सा लिया।
रिहर्सल कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर असिस्टेंट प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय चंबा अविनाश ने चलचित्र के माध्यम से मॉक पॉल एवं और बीवी पेट संचालन और मतदान प्रक्रिया के दौरान अपनाई जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया उन्होंने अधिकारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उचित निवारण भी किया।
डॉ केहर सिंह द्वारा सभी उपस्थित मतदान अधिकरियों को ईवीएम व वीवी पैट की प्रक्रिया सम्बंधित विस्तृत जानकारी व हैंडस ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
इसकी अतिरिक्त नोडल अधिकारी अरुण सेठ के द्वारा एसएमएस आधारित पॉल डे मॉनिटरिंग सिस्टम की विस्तृत जानकारी भी दी गई।