ऊना, 9 अगस्त: जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक विषय के साथ 10वीं, 11वीं व 12वी की शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभाब्को को सूचित किया जाता है कि व्यावसायिक बिषय के विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ ले सकते है बशर्त की वह इस योजना के अंतर्गत योग्यताओं को पूर्ण करते हांे। अनीता गौतम ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रति माह एक हजार रुपये व दिव्यांग श्रेणी के लिए एक हजार पांच सौ रूपए भत्त्ता दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 16 वर्ष से उपर के विद्यार्थी व्यावसायिक बिषय के साथ शिक्षा प्राप्त कर रहे है और जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख से कम है वह इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने नजदीकी रोजगार कार्यलय में अपना पंजीकरण करवाकर कौशल विकास भत्ता योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।