धर्मपुर (मंडी), 7 अगस्त। जलशक्ति, बागवानी, राजस्व व सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में बरसात के मौसम में एचपी शिवा परियोजना एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन में कंवर्जेंस के साथ विभिन्न बागवानी क्लस्टरों में संतरे और अमरूद के 70 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। अभी 30 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं, आगे भी पौधरोपण अभियान पूरी गति पर है।वे शनिवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कनूही, लहसणी, दतवाड़, भलूही, संधोल, निचली वैरी, अप्प्र वैरी, स्योह तथा सिद्धपुर में जलशक्ति विभाग तथा बागवानी विभाग की विभिन्न योजनाओं व अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा बागवानी क्लस्टर में पौधरोपण किया। उन्होंने गौ सदन लौंगणी का भी निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं व उनके निपटारे के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धर्मपुर विकास खंड में शिवा प्रोजैक्ट के तहत इस वर्षा के मौसम में 70 हजार फलदार पौधे लगाए जाएंगे, जिसमें से अबतक 30 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं।महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में बागवानी को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल शिवा (सब-ट्रॉपिकल हार्टिकल्चर एंड वैल्यु एडीशन) प्रोजैक्ट की शुरूआत की गई है। इस प्रोजैक्ट के माध्यम से जहां प्रदेश के सात जिलों के किसानों को बागवानी के साथ जोड़ा जा रहा है तो वहीं बागवानी मजबूत आर्थिकी का एक अहम आधार बने इस दिशा में भी लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।उन्हांेने कहा कि एचपी शिवा प्रोजैक्ट के तहत जहां किसानों व बागवानों को उच्च किस्म के फलदार पौधे सरकार द्वारा मुहैया करवाए जा रहे हैं तो वहीं सिंचाई सुविधा, बाडबंदी का भी प्रावधान किया गया है। एचपी शिवा प्रोजैक्ट प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार का अहम साधन साबित होगा। इससे न केवल उन्हंे घर में ही रोजगार की सुविधा मिलेगी बल्कि उनकी आर्थिकी में भी व्यापक सुधार लाने में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्हांेने किसानों को पारंपरिक खेती-बाड़ी से बाहर निकलकर बागवानी के आधुनिक तकनीकों को अपनाने की सलाह दी।इस मौके विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।