शिमला. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह प्रदेश में आर्थिक संकट के बाबजूद उपचुनावों के दृष्टिगत अपने चहेतों को लाभ देने के लिए उनकी नियुक्तियां कर रही है। उन्होंने इसे पूरी तरह सरकारी धन की फिजूलखर्ची बताते हुए इन नियुक्तियों का विरोध किया है।
राठौर ने कहा कि सरकार ने दो विधायको को, एक को कैबिनेट दर्जा, व दूसरे को राज्य मंत्री का दर्जा देकर उन पर होने वाला सरकारी खर्च ही बढ़ाया है, जबकि प्रदेश को इन नियुक्तियों का कोई लाभ होने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त तीन बोर्डो के उपाध्यक्ष नियुक्त करना भी उप चुनावों के दृष्टिगत लिया गया एक फैसला है। इससे पूर्व राजनैतिक आधार पर सरकार ने दो मीडिया कोऑर्डिनेटर भी नियुक्त किये है।
राठौर ने कहा कि अब चुनावों के समय इस प्रकार की नियुक्तियां भाजपा केवल अपने राजनैतिक लाभ के लिये ही कर रही है। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों से सरकार पर करोड़ों का अतिरिक्त बोझ बढेगा, जबकि सरकार अपने खर्चे चलाने के लिए अब तक करोड़ों का कर्ज ले चुकी है और अभी आगे भी ले रही है। सरकार अपने संसाधन जुटाने में पूरी तरह विफल रही है।
राठौर ने कहा कि सरकार इन दिनों अधिक सक्रिय हो गई है। बड़ी बड़ी घोषणाएं की जा रही है। यह घोषणाएं शायद ही पूरी होंगी, क्योंकि इनके लिए अभी तक कोई बजट प्रावधान नही है। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने इन चार सालों में इन क्षेत्रों के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, अब उप चुनावों को सामने देख घोषणाएं की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस मंडी संसदीय चुनाव के साथ साथ फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई व अर्की उप चुनाव को जीतेगी।