धर्मशाला. जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा नरेश पाल गुलेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा प्रति दो वर्षों के अंतराल के उपरांत खण्ड स्तर पर सक्रिय युवा मण्डलों/संस्थाओं में से नोडल युवा मण्डल का चयन किया जाता है व चयनित युवा मंडल एवं योजना के अन्तर्गत अनुबन्धित युवा स्वयंसेवी के माध्यम से आगामी दो वर्षों तक युवा विकासात्मक गतिविधियों तथा विभागीय कार्यक्रमों को संचालन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना में खंड स्तर पर प्रति वर्ष नोडल युवा मंडल/संस्था के माध्यम से ही 35 हजार रुपये का खेल व सांस्कृतिक सामग्री अनुदान का प्रावधान है। कार्यालय द्वारा भी वर्ष 2021-2023 की अवधि के लिए जिला कांगड़ा के समस्त 15 खंडों से नोडल युवा मंडलों का चयन 22 जुलाई, 2021 को प्रातः 11 बजे जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी के कार्यालय में किया जाना प्रस्तावित है।