मंडी, हिमाचल सरकार की मुख्यमंत्री आवास योजना गरीब लोगों के अपने पक्के घरोंदे के सपनों को साकार करने में बड़ी मददगार साबित हुई है। इससे प्रदेश के सैंकड़ों-हजारों जरूरतमंद लोगों की अपने सपनों के आशियाने की हसरत पूरी हुई है। मंडी जिला में योजना से लाभ लेने वाले सैंकड़ों लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का दिल से आभार जताया है। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री आवास योजना से केवल सिर पर छत ही नहीं बल्कि उन्हें सम्मान से जीने का हक भी मिला है।
बता दें, मंडी जिला में बीते साढ़े 3 साल में 905 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बनाने के लिए करीब 12.65 करोड़ रुपये की सहायता दी है।
डीआरडीए के परियोजना अधिकारी नवीन शर्मा बताते हैं कि मुख्यमंत्री आवास योजना में जो गरीब होने के बावजूद बीपीएल सहित ऐसी किसी श्रेणी में नहीं आते, उन्हें भी योजना के तहत घर बनाने के लिए पैसा दिया जाता है। दोनों ही योजनाओं में प्रति लाभार्थी 1.50 लाख रुपये की मदद दी जाती है। इसके अलावा लाभार्थी को अपना ही मकान बनाने के लिए मनरेगा में 95 दिन की मजदूरी का भी प्रावधान है।
गौरतलब है कि पहले इस योजना में पक्का मकान बनाने के लिए लाभार्थियों को 1.30 लाख रुपये दिए जाते थे, जिसे वर्तमान सरकार ने बढ़ाकर 1.50 लाख रुपये कर दिया है।
अनेक लाभार्थियों की तरह ही सदर उपमंडल की ग्राम पंचायत जनेड के विंदर और हीरालाल भी मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का बार-बार आभार जताते नहीं थकते। उनका कहना है कि उनके लिए अपना पक्का मकान होना तो महज एक सपना था, मगर मुख्यमंत्री आवास योजना से ये सपना साकार हो गया है।
बकौल विंदर ‘हमारे पास मकान के नाम पर बस एक कच्चा ढारा था, उसी में पूरा परिवार किसी तरह समय काट रहा था…बारिश में कमरे के अंदर-बाहर पानी भर आता और तब एक एक पल काटना भारी लगता था। विंदर को मुख्यमंत्री आवास योजना में पक्का मकान बनाने के लिए 1.30 लाख रुपये की सहायता मिली है। अब 20 हजार रुपये की और अतिरिक्त सहायता दी जा रही है। वे इससे बेहद खुश हैं और मुश्किलों से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का आभार जताते हैं।
बना सपनों का आशियाना
इसी तरह मुख्यमंत्री आवास योजना की रंधाड़ा गांव की एक लाभार्थी लता देवी बताती हैं कि पहले उनके पास अपने मकान के नाम पर बस टूटी छत का एक कमरा भर था, छत पर तिरपाल बिछाकर सोते, बच्चे भी साथ में दुबके रहते । उनकी माली हालत ऐसी न थी कि वे अपना पक्का मकान बना पातीं, उन्हें दिन रात ये चिंता सालती रहती। लेकिन प्रदेश सरकार से मुख्यमंत्री आवास योजना में मिली 1.50 लाख की मदद ने उनकी सारी चिंता दूर कर दी। अपने सपनों का आशियाना बनने से वे बेहद खुश हैं और मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर की दिल से शुक्रगुजार हैं।
उनके समेत जिला के सभी लाभार्थियों ने एक स्वर में उनके अपने पक्के मकान के सपने को साकार करने और जीवन की मुश्किलों से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का आभार जताया है।
जनेड के हीरा लाल कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर से मिली आर्थिक मदद से उनका परिवार अब अपने पक्के मकान में रह रहा है। पहले मिट्टी के कच्चे ढारे में जैसे तैसे गुजर बसर चल रही थी, बारिश में तो जीना और मुहाल हो जाता था, पर अब उनका पूरा परिवार बेहद खुश है और हिमाचल सरकार का दिल से आभारी है। जिलाधीश अरिंदम चौधरी का कहना है कि जिला में सरकार की आवास योजनाओं के अन्तर्गत पात्र परिवारों को तुरन्त लाभ प्रदान करना सुनिश्चित बनाया गया है। गरीब लोगों के जीवन में सुधार, सामाजिक सुरक्षा और उत्थान में यह योजनाएं काफी कारगर सिद्ध हुई हैं।
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू
AS CM ANNOUNCES TO INCREASE SUGARCANE PRICE AT HRS 416 PER QUINTAL, PUNJAB CONTINUES TO LEAD THE COUNTRY BY GIVING HIGEST SUGARCANE PRICE
चुनाव टालने के बहाने बंद करे प्रदेश सरकार: रणधीर शर्मा
भाजपा हर तरह से संविधान को कमजोर कर रही है: वड़िंग
यौन उत्पीड़ने के आरोपों से घिरे भाजपा विधायक के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना
कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज