जबलपुर - थाना प्रभारी पाटन आफिस इकबाल ने बताया कि आज सुबह विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली एक युवक जो सफेद शर्ट एवं नीला जींस पंैट पहने है, टोल नाके के पास पाटन से पैदल आ रहा है, जो काफी गुस्से मे लग रहा है तथा अपने पास 12 बोर का कट्टा रखे हुये है सम्भवतः उस युवक का किसी से विवाद हुआ है। सूचना पर लगभग 11-45 बजे शनि मंदिर के आगे टोल नाके पास दबिश देते हुये मुखबिर के बताये हुलिये के पैदल तेजी से जा रहे युवक को रोका एंव नाम पता पूछा जिसने अपना नाम रानू विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष निवासी कटंगी बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गयी जो अपनी पैंट की कमर में एक 12 बोर का देशी कट्टा जिसमे 1 कारतूस लोड था खोंसे मिला , कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त देशी कट्टा एवं कारतूस कहाॅ से और केैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका – आरेापी को देशी कट्टा एवं कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक रवि शंकर उपाध्याय, आरक्षक दशरथ, दीपचंद, अनुराग, रविकांत की सराहनीय भूमिका रही।