27 अगस्त से 9 सितम्बर तक होगा 10 दिवसीय मानसून सत्र: कुलदीप पठानियां।
शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानियां ने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा का मानसून सत्र 27 अगस्त से 9 सितम्बर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। श्री पठानियां ने कहा कि माननीय राज्यपाल हि0प्र0 की संस्तुती के बाद हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय द्वारा आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। श्री पठानियां ने कहा यह चौदहवीं विधान सभा का षष्टम सत्र होगा। उन्होने कहा कि इस सत्र में कुल 10 बैठकें आयोजित की जाएँगी। सत्र का शुभारम्भ 27 अगस्त, 2024 मंगलवार के दिन पूर्वाह्न 11:00 बजे होगा।
श्री पठानियां ने कहा कि 29 अगस्त तथा 5 सितम्बर के दिन गैर – सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किए गए है। 31 अगस्त तथा 7 सितम्बर शनिवार के दिन सत्र की बैठकें आयोजित नहीं की जाएँगी। श्री पठानियां ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही माननीय सदस्य अब अपने – अपने निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित प्रश्नों की सूचनाएं तथा अन्य नियमों के तहत नोटिस ऑनलाईन तथा ऑफ लाईन विधान सभा सचिवालय को भेज सकते हैं । श्री पठानियां ने कहा कि इससे पूर्व बजट सत्र में कुल 12 बैठकें आयोजित की गई थी जबकि मानसून सत्र में 10 बैठकें आयोजित की जा रहीं हैं।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026