चंबा. कोरोना संक्रमण से एहतियातन सेना भर्ती की स्थगित लिखित परीक्षा अब 25 जुलाई को आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में होंगी। सेना भर्ती कार्यालय पालमपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार चंबा और कांगड़ा के नवयुवकों के लिए सेना में खुली भर्ती का आयोजन 14 से 28 फरवरी 2021 तक चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में किया गया था। इसके लिए लिखित परीक्षा 30 मई 2021 निर्धारित की गई थी । परीक्षा को कोरोना वायरस संक्रमण से एहतियातन स्थगित किया गया था । लिखित परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल और केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में एक साथ ही होगी । सभी उम्मीदवार अपने रोल नंबर के अनुसार परीक्षा केंद्र पर 25 जुलाई को सुबह 4:30 बजे पहुंचे। केंद्रीय विद्यालय योल कैंट में सोल्जर जनरल ड्यूटी ट्रेड के रोल नंबर 1000 से 1638, आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में सोल्जर जनरल ड्यूटी ट्रेड के रोल नंबर 1639 से 2475 और आर्मी पब्लिक स्कूल योल कैंट में ही ट्रेड सोल्जर क्लर्क /एस के टी के रोल नंबर 47001 से 47201 की परीक्षा आयोजित होगी।