बिलासपुर 15 अप्रैल – सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने लखनपुर में 4 करोड़ 91 लाख रुपये की लागत से निर्वाचन विभाग के वोटिंग मशीन (ई.वी.एम) और वी.वी. पैट के उचित भण्डारण के लिए सैंट्रल वेयर हाउस का शिलान्यास किया। इस वेयर हाउस से मण्डी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के लिए ई.वी.एम. और वी.वी.पैट का आदान-प्रदान किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि यहां एक हाईटैक बिल्डिंग बनकर तैयार होगी जिसमें सोलर पैनल से लेकर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी।
इस भवन का का प्रयोग जिला भर के ई.वी.एम. और वी.वी. पैट का भण्डारण किया जाएगा।
इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी जिनमें से अधिकतर का निपटारा मौके पर किया गया तथा शेष बची समस्याओं को शीघ्र समाधान हेतू विभागों को सौंपा गया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश कश्यप, जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, शहरी ईकाइ अध्यक्ष मोहित साख्ंयान, पूर्ण पार्षद नरेन्द्र पंडित, बूथ अध्यक्ष कुलवंत, अविनाश कपूर, दलीप, अंजुला शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनोद, महामंत्री सोनू, एसडीएम सदर रामेश्वर दास, निर्वाचन तहसीलदार भी उपस्थित रहे।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
पंजाब में खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करने के लिए जल्द तैयार होंगे 3100 खेल मैदान: हरजोत सिंह बैंस
Vyavastha Parivartan’ in action: HPSEBL digital reforms to save state exchequer Rs.16.83 Crore :CM
HIM MSME FEST 2026
हिमाचल जाना जाएगा औषधियों गुणों से युक्त भांग के लिए
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026