-नारायणगढ़ में उपमण्ड़ल स्तर पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों की रिहर्सल अनाज मण्ड़ी में नायब तहसीलदार संजीव अत्रि की देख रेख में की गई।
-।
-फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को अनाज मण्ड़ी में होगी।
नारायणगढ़, 22 जनवरी। उपमण्डल स्तर पर अनाज मण्डी नारायणगढ़ में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी के कार्यक्रमों की रिहर्सल बुधवार को नायब तहसीलदार संजीव अत्रि की देख-रेख में अनाज मण्ड़ी में की गई।
मार्च पास्ट/परेड की रिहर्सल में राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ की टुकड़ी का नेतृत्व में रितिका द्वारा, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ का नेतृत्व हरदीप सिंह ने, राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल पतरेहड़ी का नेतृत्व जसप्रीत सिंह, पीएम श्री राजकीय कन्या सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ का नेतृत्व रजविन्द्र कौर, डीएवी सीनीयर सैकण्डरी पब्लिक स्कूल नारायणगढ़ का नेतृत्व प्रियांशी, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल शहजादपुर की एनसीसी की टूकडी का नेतृत्व आदित्य द्वारा किया गया। मार्च पास्ट/परेड की रिर्हसल मुख्याध्यापक सुरेन्द्र धीमान के मार्गदर्शन में की गई।
रिहर्सल में एसडी हाई स्कूल नारायणगढ़ के बच्चों द्वारा डम्बल तथा श्रीमद भगवद गीता सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ के बच्चों द्वारा योगा की बेहतरीन प्रदर्शन किया गया।
बॉक्स- सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिर्हसल में बल्यू बैल्स स्कूल, सनराईज पब्लिक स्कूल बनौदी, एसडी स्कूल नारायणगढ़, एमडी हाई स्कूल शहजादपुर, पीएम श्री राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़, प्राईम स्टैप इंटरनेशनल स्कूल शहजादपुर, श्रीमद भगवद गीता सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ़ तथा प्रोविड़स पब्लिक स्कूल शहजादपुर, डीएवी स्कूल नारायणगढ़ ने अपनी प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का अवलोकन करने के उपरांत उनका चयन किया गया।
रिहर्सल में देश भक्ति, हरियाणवी, पंजाबी तथा राजस्थानी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को अनाज मण्ड़ी में की जाएगी। सांस्कृति कार्यक्रमों की रिहर्सल में नायब तहसीलदार संजीव अत्रि, खण्ड़ शिक्षा अधिकारी नारायणगढ़ सुदेश बिंदल व खण्ड़ शिक्षा अधिकारी ज्योति सभ्रवाल शहजादपुर, स्टैनों नवीन सैनी, मुख्याध्यापक सुरेन्द्र धीमान, एआईपीआरओ मनोज वालिया, प्राध्यापक संजय धीमान, सुपरवाइजर सोनम द्वारा प्रतिभागी बच्चों को उनकी प्रस्तुति के सम्बंध में मार्गदर्शन किया गया। मंच संचालन प्राध्यापक संजय धीमान द्वारा किया गया।
रिहर्सल के समापन अवसर पर राजकीय मॉडल संस्कृति सीनीयर सैकण्डरी स्कूल नारायणगढ के विद्यार्थीयों ने राष्ट्र गान की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर प्राध्यापक कुलवंत सिंह, मार्किट कमेटी सुपरवाइजर जसबीर सिंह, डीपीई अमन कुमार, पीटीआई राजकुमार, विनोद कुमार, नरेश, जितेन्द्र, प्राध्यापक डॉ. विजय सहित नगरपालिका आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Continuous comprehensive Evaluation….Himachal Pradesh Celebrates the Power of the Right Question by Training Over 33,500 Teachers
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को मैचिंग ग्रांट देने की घोषणा
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only