राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को इन्दिरा गांधी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल, शिमला (आईजीएमसी) में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली।
प्रधानाचार्य डाॅ. रजनीश पठानिया की देखरेख में श्री दत्तात्रेय को कोविशिल्ड वैक्सीन दी गई।
इसके उपरान्त, राज्यपाल ने लोगों से स्वयं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति को टीकाकरण के लिए अनिवार्य रूप से आगे आना चाहिए। राज्यपाल ने लोगों से कहा कि हाथ धोने, फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।
उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद आईजीएमसी अस्पताल के डाॅक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।
विद्युत उत्पादन से राष्ट्र का सशक्तिकरण
वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम ठाकुर
ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा
“कांग्रेस सरकार के 3 साल: व्यवस्था पतन, कर्ज और जनहित की अनदेखी के तीन वर्ष” – डॉ. राजीव बिंदल
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू