-विधायक ने चारों मण्डल अध्यक्षों का स्वागत करते हुए दी उन्हें शुभकामनाएं
सोनीपत, 23 जनवरी। राई हलके के नव-नियुक्त मण्डल अध्यक्षों ने गुरूवार को विधायक कृष्णा गहलावत के कार्यालय में पहुंचकर उनसे मुलाकात कर उनका धन्यवाद किया। इस दौरान विधायक ने चारों मण्डल अध्यक्षों का शॉल और बुक्के देकर स्वागत किया और उनको शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ता को सबसे ऊपर मानते हुए हमेशा उसका मान सम्मान करती है आज आप लोगों की मेहनत का ही परिणाम है कि पार्टी ने आपको मण्डल अध्यक्ष बनाया है।
उन्होंने नव-नियुक्त मुरथल मण्डल के अध्यक्ष विकास कौशिक, जाखौली मण्डल के अध्यक्ष शेखर आंतिल, कुण्डली मण्डल के अध्यक्ष इंद्र चौहान तथा नाहरी मण्डल के अध्यक्ष वेदपाल शास्त्री को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही प्रदेश में भाजपा ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकारी की योजनाओं व नीतियों को प्रत्येक घर तक पहुंचाने का कार्य किया, जिससे हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिल सका।
उन्होंने कहा कि जनता ने भी सरकार द्वारा 10 साल में चलाई गई योजनाओं पर मोहर लगाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही मुझे राई विधानसभा से विधायक बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और मैं अपने कार्यकर्ता के साथ हमेशा खड़ी हूं मैं कभी भी अपने कार्यकर्ता के मान-सम्मान को कभी कम नहीं होने दूंगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता लोगों की समस्याओं को विधायक व जिला प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करें ताकि उनकी हर समस्या का समाधान हो सके और हलके के विकास को गति देने में अपना सहयोग दें।
इस मौके पर चेयरमैन प्रदीप, भैरा बाकीपुर सरपंच जयराम शर्मा, बारोटा सरपंच संजय, राकेश, राजेश दहिया सहित सेरसा, खटकड़, जाटी, नाथूपुर, औरंगाबाद, जठेड़ी गांवों के सरपंच और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Continuous comprehensive Evaluation….Himachal Pradesh Celebrates the Power of the Right Question by Training Over 33,500 Teachers
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को मैचिंग ग्रांट देने की घोषणा
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only