शिमला. प्रदेश के कई पत्रकारों व प्रबुद्धजनों को अमेरिका और कनाडा के नंबरों से फोन कॉल कर धमकी दी जा रही है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराने देंगे। फोन कॉल की जानकारी मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। डीजीपी संजय कुंडू ने केंद्रीय एजेंसियों के हिमाचल के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा को एक स्तर और बढ़ा दिया है। इसके साथ ही साइबर क्राइम पुलिस को मामले की जांच दे दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ कर दिया है कि हर हाल में निर्धारित जगह पर ही झंडा फहराया जाएगा।
प्रतिबंधित आतंकी सिख संगठन के धमकी भरे संदेश के वायरल होने के मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 15 अगस्त के दिन जहां भी उनका कार्यक्रम होगा, वहां तिरंगा झंडा जरूर फहराया जाएगा।