पशु पालन विभाग में गबन का मामला सतर्कता विभाग को सौंपा
ऊना 18 अगस्त: कैग रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन कार्यालय सोलन में वित्तीय अनियमितता पर गबन का मामला सतर्कता विभाग को सौंप दिया गया है। जबकि गबन की अवधि के दौरान उपनिदेशक कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों के विरूद्ध भी विभागीय जांच जारी है। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गबन की कुल 99 लाख 77 हजार 886 रूपये की राशि में से सम्बन्धित कर्मचारी से 57 लाख 92 हजार 522 रूपये वसूल कर ली गई है जबकि शेष राशि की कटौती कर्मचारी के मासिक वेतन से की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि विभागीय जांच में पाया गया कि कार्यालय के एक कर्मचारी द्वारा विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त की गई 65 लाख 33 हजार 690 रूपये की धनराशि को सरकारी खजाने में जमा न करवाकर इसका गबन किया गया। लेकिन लेखा परीक्षा के दौरान बकरी पालन योजना, कुक्कुट पालन योजना व पशु आहार योजना में भी राशि का गबन पाया गया जिससे कुल 99 लाख 77 हजार 886 रूपये की वसूल की जा रही है।
विद्युत उत्पादन से राष्ट्र का सशक्तिकरण
वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम ठाकुर
ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने शिक्षा में भेदभाव को किया दूर : सुनील शर्मा बिट्टू
“कांग्रेस सरकार के 3 साल: व्यवस्था पतन, कर्ज और जनहित की अनदेखी के तीन वर्ष” – डॉ. राजीव बिंदल
चुनाव टालने के बहाने बंद करे प्रदेश सरकार: रणधीर शर्मा
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा