महिला ने पति को जान से मारने के लिए सुपारी दे दी। महिला ने अपने आशिक को ही पांच लाख रुपये देकर पति का काम तमाम करने के लिए कहा। आशिक ने अपने साथी के साथ वारदात को अंजाम दिया, लेकिन अपराध करने वाले अब गिरफ्तार हो चुके हैं।
पंजाब के पटियाला में एक महिला अपने पड़ोसी को दिल दे बैठी। महिला के पड़ोसी के साथ अवैध संबंध बन गए। ऐसे में महिला का पति दोनों के बीच कांटा बन गया। महिला ने पति को ही रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। इसके बाद पति पर जानलेवा हमला करवाया। हालांकि उसकी जान बच गई। वहीं पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी सहित हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
घटना पटियाला के गांव मंजाल की है। महिला के प्रेमी और उसके साथी ने महिला के पति पर फायरिंग की थी। जानलेवा हमले के मामले को सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी महिला समेत तीन आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में घायल बलजिंदर सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर उर्फ गग्गी व उसका प्रेमी हरसिमनरजीत सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव तेजा और उसका साथी करन सिंह उर्फ निखिल शामिल हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल 32 बोर समेत छह कारतूस, एक पिस्तौल 315 बोर समेत चार कारतूस और एक बाइक बरामद की है।
काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता था महिला का पति
एसएसपी नानक सिंह ने बुधवार को एक पत्रकारवार्ता में बताया कि मनप्रीत कौर के अपने पड़ोसी हरसिमरनजीत सिंह के साथ संबंध थे। मनप्रीत का पति बलजिंदर सिंह कंबाइनों पर काम के सिलसिले में अकसर बाहर रहता है
डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी द्वारा हल्का गढ़शंकर के विभिन्न गांवों की लिंक सड़कों का उद्घाटन
अमृतसर में 20 किलोग्राम हेरोइन बरामद, मुख्य संचालक समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह द्वारा निजी अस्पतालों को मुख्यमंत्री सेहत योजना में शामिल होने का न्योता
पंजाब में खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करने के लिए जल्द तैयार होंगे 3100 खेल मैदान: हरजोत सिंह बैंस
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only