धर्मशाला, 07 अगस्त। धर्मशाला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में ई-वेस्ट एकत्रीकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा अभियान आरंभ किया जा रहा है। सोमवार से आरंभ होने वाले स्वच्छता सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन ने ई-वेस्ट को घरों से इकट्ठा करने के लिए विशेष पहल की है। सोमवार को एक विशेष वाहन भी ई-वेस्ट के एकत्रीकरण के लिए तैनात रहेगा।
यह जानकारी उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वच्छ हिमाचल स्वस्थ हिमाचल अभियान के तहत कांगड़ा जिला में ई-वेस्ट के एकत्रीकरण के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घरों में इलेक्ट्रानिक्स इत्यादि का बेकार सामान पड़ा रहता है तथा इसके इलेक्ट्रानिक्स सामान के निस्तारण विशेषज्ञों की मदद से ही किया जा सकता है जिसके चलते ही ई-वेस्ट एकत्रीकरण के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि ई-वेस्ट देने के कोई भी व्यक्ति या इच्छुक संस्थाएं मोबाइल नंबर 80917-52848 पर संपर्क करने पर वाहन उनके घर द्वार पर ही ई-वेस्ट एकत्रित करने के लिए पहुंच जाएगा, ई-वेस्ट देने वाले किसी व्यक्ति या संस्था को न्यूनतम राशि की अदायगी भी ई-वेस्ट की एवज में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को ई-वेस्ट को घरों या अन्य जगहों से हटाने के लिए अपना सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए ताकि स्वच्छता की दिशा में कदम बढ़ाया जा सके।
उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि नौ अगस्त को स्वछता प्रहरी दिवस मनाया जाएगा जिसमें स्वच्छता की शपथ दिलाई जाएगी तथा स्वच्छता दूत भी चयनित किए जाएंगे जो कि अभियान को पंचायत स्तर पर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, आम जनमानस एवं स्वैच्छिक संस्थाओं का सहयोग भी सुनिश्चित किया जाएगा इसके साथ ही युवाओं को विशेष तौर पर स्वच्छता अभियान के साथ जोड़ा जाएगा।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
STATE ELIGIBILITY TEST-2026