-सुभाष स्टेडियम में सोनीपत ग्रामीण-1 खण्ड की महिलाओं के लिए किया गया था खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
सोनीपत, 07 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को सुभाष स्टेडियम में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजिन किया गया, जिसकी शुरूआत बतौर मुख्यातिथि एसडीएम अमित कुमार द्वारा की गई। इस मौके पर परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी विशिष्ठï अतिथि के तौर पर मौजूद रही। इस प्रतियोगिता में सोनीपत ग्रामीण-1 खण्ड में आने वाले गांव की 18 वर्ष से ऊपर की लड़कियों व महिलाओं ने भाग लिया। इस दौरान म्युजिकल चेयर प्रतियोगिता में गांव माछरी की कुसुम ने प्रथम, माछरी गांव की चमेली ने द्वितीय तथा गांव बागड़ की रिया ने तृतीय स्थान हासिल किया।
सोनीपत ग्रामीण-1 की महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता गहलावत ने बताया कि 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गांव जाहरी की सुरेश, दूसरा स्थान हुल्लाहेड़ी की सुनीता तथा तीसरा स्थान माछरी की अमलेश ने प्राप्त किया। इसके अलावा 100 मीटर दौड़ में गांव जाहरी की कविता ने प्रथम, तिहाड़ कलां की रश्मी ने द्वितीय तथा जुआं गांव की पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 18 से 30 वर्ष की आयु की महिलाओं की 300 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मोहाना की तन्नु, दूसरा स्थान बड़वासनी की अंजु तथा तीसरा स्थान गांव जुआं की सिवानी ने हासिल किया।
उन्होंने बताया कि 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान गांव जुआं की मेघा, द्वितीय स्थान जुआं की प्रियंका तथा तृतीय स्थान शहजादपुर की सपना ने प्राप्त किया। इसके अलावा 05 किलोमीटर साईकिल रेस में प्रथम स्थान पर बड़वासनी गांव की मंजू, दूसरे स्थान पर गांव किलोहडद की सुरक्षा तथा तीसरे स्थान पर रोलद की पूजा रही।