पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल और रेहड़ी चालक बस की चपेट में आ गए। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बस पठानकोट से आ रही थी। घटना के बाद सवारियों को उतार कर दूसरी बस में बिठाकर रवाना किया गया।
जालंधर पठानकोट हाईवे पर सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस के चालक ने कई लोगों को कुचल दिया। इस दौरान घटना स्थल पर भारी हंगामा हो गया। बस पठानकोट से जालंधर आ रही थी।
जानकारी के अनुसार बस की चपेट में मोटरसाइकिल, रेहड़ी चालक सहित एक अन्य व्यक्ति आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में एक की मौत हो गई। दो अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों की हालत गंभीर है।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय मोहिंदर सिंह पुत्र हरप्रीत सिंह निवासी काला बकरा के रूप में हुई है। थाना मकसूदां के पुलिस अधिकारी नरिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। वहीं बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल और रेहड़ी चालक बस की चपेट में आ गए। इस घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बस पठानकोट से आ रही थी। घटना के बाद सवारियों को उतार कर दूसरी बस में बिठाकर रवाना किया गया। वहीं मृतक के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया है। हालांकि लोगों के अनुसार घटना में दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई
डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी द्वारा हल्का गढ़शंकर के विभिन्न गांवों की लिंक सड़कों का उद्घाटन
अमृतसर में 20 किलोग्राम हेरोइन बरामद, मुख्य संचालक समेत चार आरोपी गिरफ्तार
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह द्वारा निजी अस्पतालों को मुख्यमंत्री सेहत योजना में शामिल होने का न्योता
पंजाब में खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करने के लिए जल्द तैयार होंगे 3100 खेल मैदान: हरजोत सिंह बैंस
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only