सब हैड – विक्रम ठाकुर बोले, 1452 उद्योग हुए स्थापित, 10445 लोगों को रोजगार का अवसर, सितंबर में होगी 10 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग
शिमला. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट औद्योगिक निवेश का सच सामने आया है। भाजपा के ही विधायक राजीव बिंदल के सवाल पर विधानसभा में उद्योग मंत्री की तरफ से जवाब आया। जिसमें साफ हुआ कि गत तीन सालों में मात्र 1228 करोड़ का ही औद्योगिक निवेश हुआ है। इन सरकार के उन दाबों के सामने बहुत कम है जो प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद आयोजित इनवेस्टर मीट, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में औद्योगिक निवेश के लिए किया गया। इनवेस्टर मीट में सरकार ने 85 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा था और सरकार ने दावा किया था कि लक्ष्य से अधिक निवेश के लिए एमओयू साइन किए गए हैं। सरकार की तरफ से यह भी बयान आया कि इनवेस्टर मीट के दौरान सौ हजार करोड़ के एमओयू साइन हो गए हैं। इसके बाद सरकार ने निवेशकों के साथ हुए एमओयू को औद्योगिक जमीन पर उतारने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया और दाबा किया गया कि 15 हजार करोड़ से अधिक निवेशक आ गए हैं। उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर सितंबर माह में दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजिक कर दस हजार करोड़ से अधिक के निवेश के दाबे कर रहे हैं। लेकिन यह सब निवेश औद्योगिक जमीन पर कब नजर आएगा, इस पर सवाल जरुर उठ रहे हैं। कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री भी हमेशा ही औद्योगिक निवेश के सरकारी आंकड़ों पर सवाल उठाते रहे । उनका आरोप यही है कि जब पूरे देश में आर्थिक मंदी है तो हिमाचल में निवेशक कैसे आएगा। सवाल यह भी है अब हिमाचल में कोई राहत प्रदान करने वाला औद्योगिक पैकेज भी केंद्र सरकार ने नहीं दिया है। विधानसभा सत्र के दौरान भाजपा विधायक राजीव बिंदल ने उद्योग मंत्री से सवाल पूछा कि गत तीन वर्षों के दौरान हिमाचल में कितने नए उद्योग स्थापित हुए हैं, कितना निवेश हुआ है और कितने लोगों को रोजगार मिला है। इस जवाब में उद्योग मंत्री ने बताया कि तीन वर्षों में प्रदेश में 1452 उद्योग स्थापित हुए हैं, जिनमें 1228.12 करोड़ का निवेश हुआ है और 10445 रोजगार के अवसर उपलब्ध हुए हैं। उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर की बात कर रहे हैं तो 14500 करोड की पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद 70 फीसदी उद्योगों ने अपना काम शुरू कर लिया है। सितंबर महीने में 10 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग करने जा रहे हैं। अब देखना होगा कि इन ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद कितने उद्योग स्थापित होते हैं।