नई दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओलंपिक में तिरंगा लेकर चलने वाले खिलाड़ियों से बात कर उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा, देश को आपसे बहुत उम्मीदें हैं। लेकिन उम्मीदों को बोझ बनाकर खुद पर हावी नहीं होने दें, बल्कि अपनी विजय की नींव बनाएं। मजबूत नींव पर ही सफलता की बुलंद इमारत खड़ी होती है, आपके परिश्रम और तैयारी के बेहतर नतीजों का देश इंतजार कर रहा है। वर्चुअल सत्र के दौरान मोदी ने शटलर पीवी सिंधु, मुक्केबाज मैरी कॉम और टीटी खिलाड़ी शरत कमल को पिछले प्रदर्शनों से सीख लेकर बेहतर नतीजों के लिए प्रेरित किया। वहीं शूटर सौरभ चौधरी व एलवेनिल वलारिवन जैसे नए चेहरों नई ऊर्जा के साथ लक्ष्य साधने की सीख दी। पीएम ने खिलाड़ियों से कहा, देश की उम्मीदों का तनाव लिये बगैर अपने बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान दें, समूचा देश आपके साथ खड़ा है। इस दौरान नए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके सहयोगी खेल राज्यमंत्री निशीत प्रमाणिक, पूर्व खेल मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे। कोरोन महामारी के बीच तोक्यो ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई और समापन 8 अगस्त को होगा। पहली बार स्टेडियम में दर्शक की गैर मौजूदगी में खिलाड़ी प्रदर्शन करेंगे।