धर्मशाला, 7 अगस्त: धौलाधार क्लीनरज संस्था द्वारा बीडीओ कार्यालय धर्मशाला में स्थापित वस्त्र बैंक का शुभारंभ शनिवार को उपायुक्त कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने किया। डॉ. ंिजदल ने धौलाधार क्लीनर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद लोगों को सहायता मिल पाएगी।
खंड विकास अधिकारी धर्मशाला अभिनीत कात्यान के सहयोग से उनके कार्यालय में ही वस्त्र बैंक स्थापित किया गया है जिसमें जरूरत मंद लोगों को कपड़े और जूते आवश्यकतानुसार मुहैया करवाए जाएंगे। समर्थवान लोग अपनी इच्छा से वस्त्र, जूते किताबें इत्यादि यहां दान कर सकते हैं। हिमाचल ही नहीं आंध्र प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों के दानी सज्जनों ने धर्मशाला में स्थापित किए गए इस वस्त्र बैंक के लिए वस्त्र डोनेट किए हैं। बहुत सारे लोग नए वस्त्र भी यहां जरूरतमंद लोगों के लिए बनाए गए वस्त्र बैंक के लिए भेज रहे हैं।
संस्था के सदस्यों अरविंद शर्मा, वरुण, अभय, अंशुल, र्काितक व उनके सहयोगियों ने बताया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति खंड विकास कार्यालय में आकर कपड़े जूते किताबें या राशन या किसी भी तरह की जरूरत का सामान यहां से ले सकता है।
धौलाधार क्लीनर्ज संस्था के सदस्यों ने बताया कि जो लोग वस्त्र बैंक में दान करना चाहते हों वे भी उनसे संपर्क करके कपड़े, जूते किताबें व राशन डोनेट कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस वस्त्र बैंक को शुरू करने का मकसद आपदा एवं जरूरत में लोगों का सहयोग करना है।
विद्युत उत्पादन से राष्ट्र का सशक्तिकरण
वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम ठाकुर
ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने शिक्षा में भेदभाव को किया दूर : सुनील शर्मा बिट्टू
“कांग्रेस सरकार के 3 साल: व्यवस्था पतन, कर्ज और जनहित की अनदेखी के तीन वर्ष” – डॉ. राजीव बिंदल
चुनाव टालने के बहाने बंद करे प्रदेश सरकार: रणधीर शर्मा
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा