चंडीगढ़ , 8 जनवरी – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से सम्बद्धता आवेदन पत्र व शुल्क तथा एनरोलमैंट/पंजीकरण आवेदन शुल्क सहित जमा करवाने की तिथियां 9 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 निर्धारित की है।
बोर्ड प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय सम्बद्धता आवेदन पत्र 8000 रुपये बिना विलम्ब शुल्क 9 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक तथा 5000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 16 जनवरी से 20 जनवरी, 2025 तक जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के साथ वांछित दस्तावेज अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय परीक्षार्थियों के लिए एनरोलमैंट/पंजीकरण की तिथियां भी निर्धारित कर दी हैं। कक्षा नौंवी से बारहवीं हेतु हरियाणा राज्य के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित शुल्क 150 रुपये प्रति विद्यार्थी एवं अन्य राज्यों के प्रवासी विद्यार्थियों के लिए 200/-रुपये प्रति विद्यार्थी के साथ 09 जनवरी से 13 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त 300 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ 14 जनवरी से 16 जनवरी तक तथा 1000 रुपये विलम्ब शुल्क सहित 17 जनवरी से 20 जनवरी तक एनरोलमैंट/पंजीकरण शुल्क भरा जाना है। विद्यालयों द्वारा एनरोलमैंट/पंजीकरण आवेदन उपरांत यदि परीक्षार्थियों के विवरण में कोई शुद्धि की जानी है तो वे 21 जनवरी से 23 जनवरी तक नियमानुसार ऑनलाइन शुद्धियां कर सकते हैं।
उन्होंने सभी अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के मुखियाओं को निर्देश देते हुए कहा कि सम्बद्धता आवेदन फार्म तथा एनरोलमैंट आवेदन ऑनलाइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर समय रहते करवाना सुनिश्चित करें। शुल्क एच.डी.एफ.सी. (HDFC) बैंक द्वारा गेटवे पेंमेट के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाया जाना है। सम्बन्धित विद्यालय ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी को अवश्य पढ़ ले।
उन्होंने आगे बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के लिए बोर्ड कार्यालय की सम्बद्धता / एनरोलमैंट शाखा के फोन नम्बर 01664-254300, 254302 व 01664-244171 से 176 श्व3ह्ल.111 व 110 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सम्बद्धता / एनरोलमैंट शाखा की E-mail Id क्रमश: asaffi@bseh.org.in, asenr@bseh.org.in पर E-mail भी कर सकते है।
Continuous comprehensive Evaluation….Himachal Pradesh Celebrates the Power of the Right Question by Training Over 33,500 Teachers
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को मैचिंग ग्रांट देने की घोषणा
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only