शहीद स्मारक में निरीक्षण के दौरान मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को 10 मई तक शहीद स्मारक संपूर्ण करने के दिए निर्देश
चंडीगढ़, 06 फरवरी – हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में सन् 1857 में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की याद में बन रहे शहीद स्मारक के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से समय मांगेंगे और उन्हें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उन्हें इसके लिए समय जरूर देंगे।अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर हालत में 10 मई तक शहीद स्मारक बनकर जनता को समर्पित हो जाना चाहिए।
श्री विज आज अंबाला में जीटी रोड पर निर्माणाधीन आजादी की पहली लड़ाई के शहीद स्मारक के निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। मेमोरियल टॉवर की लिफ्ट शुरू नहीं होने पर मंत्री अनिल विज ने एक्सईएन को निर्देश देते हुए कहा कि दस दिन तक लिफ्ट चल जानी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा। स्मारक में कलाकारों ने अपनी कला का कमाल करके बहुत ही शानदार एक्जीबिट बनाए हैं। शहीद स्मारक में आजादी की लड़ाई के एक-एक क्षण को दिखाया जाएगा और आज समारक के अंदर जाकर वह यह भी भूल गए कि आज 2025 है क्योंकि अंदर जाकर सभी चीजें देखकर उन्हें उस समय की आजादी की लड़ाई के समय की अनुभूति हो रही थी।
उन्होंने कहा कि इस स्मारक में आजादी के अनसंग हीरोज के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्मारक में जहां एक तरफ बहुत बड़ा कमल का फूल बनाया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ इसमें एक शानदार झील का भी निर्माण किया गया है। मेमोरियल टॉवर में ऊपर नीचे आने-जाने के लिए दो बड़ी लिफ्ट लगाई गई है। इसके इलावा, 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था के लिए आडिटोरियम बनाया गया है। आजादी की लड़ाई के शहीदों की पूरी कहानी बयान करने के लिए एक प्ले भी तैयार करवाया जा रहा है।
म्यूजियम में आर्ट वर्क का बारीकी से निरीक्षण किया
कैबिनेट मंत्री अनिल विज को आर्ट वर्क की प्रिंसिपल एसोसिएट रीतिका व अन्य टीम ने प्रथम तल पर हरियाणा में लड़ी गई लड़ाइयों का विवरण दिया।
श्री विज ने शून्य गैलरी का भी दौरा किया, जिसमें पेड़ों की स्थापना को दर्शाया गया है, जहाँ अंग्रेजों द्वारा अत्याचार किए गए थे और स्वतंत्रता सेनानियों को पेड़ से लटका दिया गया था।
श्री विज ने कहा कि पूरा स्मारक 1857 के स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित होगा जिसमें उस समय परिदृश्य को बखूबी प्रदर्शित किया जाएगा। स्मारक में 1857 के समय हरियाणा क दृश्य के अलावा मेरठ, यूपी, झांसी की रानी, तांत्या टोपे, गुजरात और महान क्रांतिकारियों द्वारा देश को आजाद करवाने के लिए जो कुर्बानी दी उसको दर्शाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सारे देश के लोग यहां पर आकर स्मारक को देखेंगे तथा युवा पीढ़ी के साथ-साथ हमारे बच्चों को भी आजादी की लड़ाई के इतिहास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी यहां से मिल सकेगी।
झील व ओपन थियेटर होगा, हेलीपैड की भी व्यवस्था : विज
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि शहीद स्मारक में सुंदर झील बनाई गई है। लगभग 2000 लोगों के बैठने के लिए यहां पर ऑडिटोरियम की व्यवस्था है। रोजाना यहां पर लाईट एंड साउंड का कार्यक्रम होगा जिसमें बेहतरीन डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी।
Continuous comprehensive Evaluation….Himachal Pradesh Celebrates the Power of the Right Question by Training Over 33,500 Teachers
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को मैचिंग ग्रांट देने की घोषणा
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only