
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा के पानीपत से शुरू हुई ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना प्रदेश में मील का पत्थर साबित हुई है। इस योजना से प्रदेश में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच बनी और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए डॉक्टरों, झोलाछाप डॉक्टर और दलालों की अवैध गतिविधियों को निशाना बनाकर 4 हज़ार गिरफ्तारियां की गई हैं। ऐसे ही आगे भी कार्रवाई की जाएगी।