
सोनीपत हॉफ मैराथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, लाखों रुपये के इनाम जीतने का सुनहरा मौका-डीसी डॉ मनोज कुमार
– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी होंगे सोनीपत हॉफ मैराथॉन के चीफ गेस्ट, विजेता प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित
– सोनीपत हॉफ मैराथॉन डॉट कॉम ( https://www.sonipathalfmarathon.com ) पर करें रजिस्ट्रेशन
-विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को 10 लाख 29 हजार रपये के नगद इनाम से किया जाएगा सम्मानित
-महिला, पुरुषों, बुजुर्गों, दिव्यांगों व विशेष श्रेणी के दिव्यांगों के लिए मैराथन में ईनाम लेने का दिया गया है मौका
सोनीपत, 22 जनवरी। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सोनीपत में आगामी 9 फरवरी को सोनीपत हॉफ मैराथॉन नाम से एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट में अलग-अलग श्रेणियों में हजारों धावक भागीदारी करेंगे। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सोनीपत हॉफ मैराथॉन में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस इवेंट में भागीदारी करने के लिए https://www.sonipathalfmarathon.com पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। उन्होंने आह्वïान किया कि जिला के सभी नागरिकों, सरकारी एवं निजी स्कूलों व कॉलेजों तथा आरडबल्यूए के प्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मैराथन में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करें।
डीसी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि दिल्ली और मुंबई जैसे देश के प्रमुख शहरों में आयोजित होने वाले ऐसे आयोजन पिछले कुछ समय में हरियाणा के बड़े शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम व पानीपत में आयोजित किए गए हैं। उन्हीं की तर्ज पर सोनीपत हॉफ मैराथॉन भी सोनीपत महानगर का एक बड़ा इवेंट होगा। सोनीपत हॉफ मैराथॉन में भागीदारी के लिए हजारों की संख्या में प्रोफेशनल रनर्स ने सोनीपत हॉफ मैराथॉन डॉट कॉम ( https://www.sonipathalfmarathon.com ) पर अपना पंजीकरण करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह रजिस्ट्रेशन वेबसाइट पर शुरू हो चुका है। मैराथन का शुभारंभ दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल परिसर से होगा और यह शहर के मुरथल रोड सेक्टर 14-15 डिवाइडिंग रोड, महाराणा प्रताप चौक, ट्रक यूनियन, दीवान फार्म से होते हुए वापस मुरथल विश्वविद्यालय जाएगा।
विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं को 10 लाख 29 हजार रपये के नगद इनाम से किया जाएगा सम्मानित:-
डीसी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 21 किलोमीटर ओपन केटेगरी में हॉफ मैराथन में विजेता को (महिला व पुरुष) एक-एक लाख रुपये, फस्र्ट रनर को (पुरुष व महिला) को 75 हजार रुपये, सेकेंड रनर को 50 हजार रुपये ईनाम दिया जाएगा। 18 से 45 वर्ष वर्ग श्रेणी में महिला व पुरुष विजेता को 10 हजार रुपये, फस्र्ट रनर को 7500 रुपये व सेकेंड रनर को 5000 रुपये दिए जाएंगे। 45 से 60 आयु वर्ग में विजेता को 10 हजार रुपये, फस्र्ट रनर को 7500 रुपये व सेंकेंड रनर को 5000 रुपये दिए जाएंगे। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में विजेता को 10 हजार रुपये, फस्र्ट रनर को 7500 रुपये व सेकेंड रनर को 5000 रुपये इनाम दिया जाएगा।
वहीं 10 किलोमीटर हॉफ मैराथन में ओपन केटेगरी में विजेता को 50 हजार रुपये, फस्र्ट रनर को 30 हजार रुपये व सेकेंड रनर को 20 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। अंडर-18 आयु वर्ग में विजेता को 7500 रुपये, फस्र्ट रनर को 5000 रुपये व सेकेंड रनर को 3000 रुपये ईमान दिया जाएगा। 18 से 45 आयु वर्ग में विजेता को 7500 रुपये, फस्र्ट रनर को 5000 रुपये व सेकेंड रनर को 3000 रुपये ईमान दिया जाएगा। 45 से 60 आयु वर्ग में विजेता को 7500 रुपये, फस्र्ट रनर को 5000 रुपये व सेकेंड रनर को 3000 रुपये ईमान दिया जाएगा। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में विजेता को 7500 रुपये, फस्र्ट रनर को 5000 रुपये व सेकेंड रनर को 3000 रुपये ईमान दिया जाएगा।
विशेष श्रेणी में सबसे वृद्ध (महिला-पुरुष) को 10 हजार रुपये व युवा को 5000 रुपये ईमान दिया जाएगा। वहीं शारीरिक रूप से अक्षम श्रेणी में व्हीलचेयर श्रेणी में विजेता को 10 हजार रुपये, विजेता 10 किलोमीटर में 7500 रुपये, विजेता पांच किलोमीटर में 5000 रुपये ईनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही एक्वयूटी श्रेणी (ऐसी श्रेणी जिन लोगों ने किसी दुर्घटना अथवा बीमारी के कारण अपना कोई अंग खो दिया है।) के विजेता 10 किलोमीटर में 7500 रुपये, विजेता पांच किलोमीटर में 5000 रुपये ईनाम दिया जाएगा। पंचायती राज वह स्थानीय निकाय जनप्रतिनिधियों के लिए अलग से श्रेणी रखी गई है।
चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे:-
डीसी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि मैराथन के लिए पोर्टल पर 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। उन्होंने बताया कि इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।