????????????????????????????????????
स्वर्णिम वाटिका में विभिन्न प्रकार के 800 पौधे रोपित किए जाएंगेवृक्ष ही मानव जीवन का आधार, मिलती हैं ऑक्सीजन व औषधियांः सतपाल सिंह सत्तीऊना, 9 अगस्त: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना वन मंडल के अंतर्गत झलेड़ा पुलिस लाइन के प्रांगण में स्वर्णिम वाटिका का लोकार्पण किया। उन्होंने वाटिका में भेड़ा पौधा रोपित किया। उन्होंने बताया कि इस वाटिका में लगभग 800 फलदार व औषधीय पौधे रोपित किए जाएंगे। इस अवसर पर वन विभाग कर्मियों और पुलिस कर्मियों ने भी विभिन्न किस्मों के 150 पौधे रोपित किए।उन्होंने कहा कि ऊना जिला में मानसून मौसम के दौरान 170 हेक्टेयर भूमि पर लगभग 1 लाख 35 हजार पौधे रोपे जा रहे हैं तथा अधिकतर पौधारोपण का कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन पौधों की देखभाल करने के लिए पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों की मदद भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि वन विभाग के माध्यम से प्रत्येक नगर पार्षद और पंचायतों के प्रत्येक सदस्यों को पौधारोपण के लिए 51-51 पौधे प्रदान किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि वनों का हमारे जीवन में अहम स्थान है। वन हैं तो हम हैं। वृक्षों को बच्चों के समान माना गया है इनकी देखभाल हमें अवश्य करनी चाहिए। हमें जब भी समय लगे पौधें अवश्य लगाने चाहिए व उसके संरक्षण का भी ध्यान जरुर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिनके घर में बेटी है, उन्हें एक फलदार वृक्ष बेटी के नाम से जरुर लगाना चहिए। उन्होंने कहा कि हमारा कल वनों पर ही निर्भर है। पेड़ों से हमें मुफ्त ऑक्सीजन व औषधियां प्राप्त होती हैं। कोरोना काल में ऑक्सीजन की आवश्यकता की अहम सीख मिली है, इसलिए कोराना काल में वनों का महत्व बहुत बढ़ा है।इससे पूर्व वन मंडलाधिकारी ऊना मृत्युंजय माधव ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अशोक धीमान, स्थानीय प्रधान, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन, डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव, डीएसपी कुलविंद्र सिंह, तहसीलदार ऊना, जिला खेल अधिकारी ऊना कुलदीप शर्मा उपस्थित रहे।-0-
चुनाव टालने के बहाने बंद करे प्रदेश सरकार: रणधीर शर्मा
शिमला रोपवे प्रोजेक्ट में करोड़ों का घोटाला छिपाने में जुटी कांग्रेस सरकार — भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज
यौन उत्पीड़ने के आरोपों से घिरे भाजपा विधायक के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने दिया धरना
अनुराग सिंह ठाकुर ने शहीद विंग कमांडर नमांश सयाल के परिवार से की मुलाकात, दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस सरकार लोकतंत्र की हत्या पर आमादा, बार-बार टाल रही पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव : राकेश जमवाल
कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज