राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को इन्दिरा गांधी मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल, शिमला (आईजीएमसी) में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक ली।
प्रधानाचार्य डाॅ. रजनीश पठानिया की देखरेख में श्री दत्तात्रेय को कोविशिल्ड वैक्सीन दी गई।
इसके उपरान्त, राज्यपाल ने लोगों से स्वयं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए एहतियात के तौर पर वैक्सीन लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति को टीकाकरण के लिए अनिवार्य रूप से आगे आना चाहिए। राज्यपाल ने लोगों से कहा कि हाथ धोने, फेस मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसे सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए।
उन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद आईजीएमसी अस्पताल के डाॅक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों का भी आभार व्यक्त किया।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
पंजाब में खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करने के लिए जल्द तैयार होंगे 3100 खेल मैदान: हरजोत सिंह बैंस
Vyavastha Parivartan’ in action: HPSEBL digital reforms to save state exchequer Rs.16.83 Crore :CM
HIM MSME FEST 2026
हिमाचल जाना जाएगा औषधियों गुणों से युक्त भांग के लिए
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026