सैनी शिक्षा प्रसार समिति, सहारनपुर उत्तर प्रदेश द्वारा आज इस्लामनगर रामपुर मनिहारन स्थित मंडपम पैलेस में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के सम्मान में स्वागत व अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री जसवंत सिंह, भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। इस मौके पर हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहन लाल बड़ोली भी उपस्थित रहे।
अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज उन्हें माँ शाकुम्भरी देवी और माँ बाला सुंदरी के पावन चरणों में बसी इस नगरी में आने का अवसर मिला है। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके स्वागत और अभिनंदन से अभिभूत हैं।