मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज यहां स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट www.sahchp.in का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल राज्य सम्बद्ध एवं स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में डिजिटल सुशासन, पारदर्शिता और दक्षता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वेबसाइट में कांऊसिल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाएं सरल तरीके से उपलब्ध करवाई जाएंगी। यह वेबसाइट स्वास्थ्य पेशेवरों, शिक्षण संस्थानों, विद्यार्थियों तथा आम नागरिकों के लिए एक विश्वसनीय और उपयोगकर्त्ता-अनुकूल माध्यम के रूप में कार्य करेगी, जिससे सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी।
ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य एनसीएएचपी अधिनियम को लागू करने में देशभर में अग्रणी रहा है। इसके लागू होने से वन नेशन-वन करिकुलम-वन रजिस्ट्रेशन’ की अवधारणा को बल मिलेगा। इससे अलाइड एंड हेल्थ केयर पाठ्यक्रमों में और गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
कांऊसिल के अध्यक्ष विनोद चौहान ने वेबसाइट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कांऊसिल की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी, निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क राजीव कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव हरीश गज्जू, सचिव, स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल राजेश कौशिक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुनील शर्मा बिट्टू : सत्ता की कुर्सी से विधानसभा पहुंचने की रणनीति
HP SET EXAM 2026 apply, through “Online” mode only
HP SET GEOGRAPHY PAPER 3, 2015
HP PSC HP SET GEOGRAPHY PAPER 2, 2015
HP PSC HP SET ENGLISH PAPER 3, 2015
HP PUBLIC SERVICE COMMITION HP SET ENGLISH PAPER 2, 2015
मुख्यमंत्री ने स्टेट अलाइड एंड हेल्थ केयर कांऊसिल की वेबसाइट का शुभारम्भ किया
STATE ELIGIBILITY TEST-2026