-विधायक निखिल मदान की माताजी ने पुलिस लाईन में बनाए गए शिशु गृह में पहुचंकर काटा रिबन
-शिशु गृह खुलने से कामकाज करने वाली महिलाओं को अपने बच्चों के लालन पोषण की नहीं रहेगी चिंता-मीनाक्षी
सोनीपत, 27 जनवरी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से जिला के 07 शिशु गृहों (क्रैच सेंटर) का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से जिन 07 शिशु गृहों का उद्घाटन किया गया है, उनमें सोनीपत शहर में मलिक कॉलोनी के दो, भगत सिंह कॉलोनी, आर्य नगर, पुलिस लाईन, खान कॉलोनी तथा गांव बढ़ मलिक का शिशु गृह शामिल है। जिला में अब शिशु गृहों की संख्या 16 हो गई है।
इस अवसर पर विधायक निखिल मदान की माताजी मीनाक्षी ने जिला पुलिस लाईन में बनाए गए शिशु गृह में पहुंचकर रिबन काटा। उन्होंने कहा कि कामकाजी महिलाओं के बच्चों की देखभाल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी की यह अनोखी पहल है क्योंकि शिशु गृह खुलने से कामकाजी महिलाओं को अब अपने बच्चों के लालन पोषण के बारे में कोई चिंता नहीं रहेगी अब वे आराम से अपने नौकरी कर सकेंगी।
उन्होंने कहा कि शिशु गृह में कामकाजी महिलाओं के बच्चों (06 महीने से 06 वर्ष) के लिए डे-केयर सुविधाएं, शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा देने व 03 से 06 वर्ष के बच्चों के लिए प्री स्कूल शिक्षा, पूरक पोषण, विकास निगरानी, स्वास्थ्य जांच तथा टीकाकरण जैसी सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि ये कामकाजी महिलाएं सुबह यहां अपने बच्चों को छोडक़र जा सकती है और शाम को लेकर जा सकती है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी प्रवीण कुमारी ने बताया कि पुलिस लाईन में शिशु गृह खुलने से उन महिला पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर है जिन्हें ड्यूटी पर तैनाती के दौरान घर पर अपने बच्चों को संभालने में दिक्कत आती थी। उन्होंने कहा कि पुलिस लाईन में शिशु गृह खोलने का मकसद ये भी है कि महिला पुलिस कर्मियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़े और वे पहले से भी बेहतरीन तरीके से कार्य करें। इन शिशु गृहों को बच्चों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखा गया है और अच्छे तरीके से सजाया गया है। इसमें सभी बच्चे एक साथ रहेंगे और उनके खेलने व मनोरंजन के लिए कई प्रकार के साधन यहां उपलब्ध हैं।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, सीडीपीओ गीता गहलावत सहित अन्य आंगनवाड़ी सुपरवाईजर व वर्कर मौजूद रही।
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को मैचिंग ग्रांट देने की घोषणा
आदर्श सहकारी समिति का चुनाव करें, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने दिए निर्देश
होडल के लांस नायक शहीद दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू