मंत्रिमंडल ने हरियाणा बाबा श्री खाटू श्याम पूजास्थल विधेयक, 2025 के मसौदे को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 23 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा बाबा श्री खाटू श्याम चुलकाना धाम पूजास्थल विधेयक, 2025 के मसौदे को मंजूरी दी गई। विधेयक का उद्देश्य तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना तथा तीर्थस्थल की परिसंपत्तियों का बेहतर प्रबंधन करना है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड, पंचकूला, श्री माता शीतला देवी पूजास्थल बोर्ड, गुरुग्राम, श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री मन्तरा देवी और श्री केदार नाथ पूजास्थल बोर्ड, यमुनानगर की स्थापना करके विभिन्न पूजास्थलों का प्रबंधन अपने अधिकार क्षेत्र में लिया है।
गौरतलब है कि हरियाणा एवं पड़ोसी राज्यों से लाखों भक्त/श्रद्धालु भगवान के दर्शनों हेतु प्रतिवर्ष मंदिर में आते हैं। श्री श्याम बाबा के धाम में प्रत्येक एकादशी को जागरण एवं फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को प्रतिवर्ष मेले आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा, प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु सुख-समृद्धि के लिए भगवान के दर्शनों के लिए आते हैं।
गुरु साहिब की हुजूरी में पवित्र ‘पालकी सेवा’ निभाना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात
ब्रह्मसरोवर पर अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की धूम!
भारत की तरक्की का सूत्रधार: संविधान, जिसने हमें दी प्रशासनिक व कानूनी शक्ति : ऊर्जा मंत्री अनिल विज
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की गौड़ ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी सभा को मैचिंग ग्रांट देने की घोषणा
आदर्श सहकारी समिति का चुनाव करें, मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने दिए निर्देश
होडल के लांस नायक शहीद दिनेश शर्मा को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गांव नगला मोहम्मदपुर पहुंचे
मुख्यमंत्री की ओर से 30,000 से अधिक परिवारों को 377 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि वितरित करने की प्रक्रिया शुरू