मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर नगर निगम में प्रारंभ हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने किया अनेक टीकाकरण केंद्रों का अवलोकन
नगर निगम में आकर्षक सजावट कर नागरिकों को दी जा रही टीकाकरण की प्रेरणा
अधिक से अधिक नागरिक वैक्सीन लगवा कर खुद को एवं परिवार को रखें सुरक्षित : श्री संदीप जी आर
वैक्सीनेशन के लिए नागरिकों को प्रेरित करने आगे आएं सभी अधिकारी : निगमायुक्त
निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने नगर निगम मुख्यालय एवं अन्य टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों का किया उत्साहवर्धन
निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने वैक्सीन लगवाने वाले नागरिकों से भी की चर्चा
कोरोना पर विजय प्राप्त करने वैक्सीनेशन ही कारगर उपाय : श्री संदीप जी आर
शासन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने पूरी कोशिश में जुटा है नगर निगम प्रशासन : श्री संदीप जी आर
महाअभियान के शुभारंभ अवसर पर अपर आयुक्त, सहायक आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री, संभागीय अधिकारी,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद
जबलपुर| प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अपील पर आज नगर निगम में उत्सवी और खुशहाल माहौल में मुफ्त टीकाकरण महाअभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान के आह्वान पर नगर निगम में भव्यता के साथ कोरोना का वैक्सीनेशन प्रारंभ करते हुए सम्माननीय नागरिकों को जीत का टीका लगाया गया। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने अनेक टीकाकरण केंद्रों का अवलोकन करते हुए नागरिकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। नगर निगम में आकर्षक सजावट कर नागरिकों को टीकाकरण की प्रेरणा दी गई एवं उन्हें अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण महाअभियान में सम्मिलित होकर कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। निगम परिसर एवं टीकाकरण केंद्रों में उत्साह का माहौल दीपावली की तरह लग रहा था।स्थल पर रंगोली और साज सज्जा में कोरोना को हराने के एक जुटता की झलक देखते ही बन रहा था।इसकी निगमायुक्त ने जम कर सराहना की। निगमायुक्त श्री संदीप जीआर ने बताया कि अधिक से अधिक नागरिक वैक्सीन लगवा कर खुद को एवं परिवार को सुरक्षित रखें इसलिए उत्सवी माहौल में नागरिकों को टीके लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक नागरिकों को प्रेरित करने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आगे आकर काम करने की अपील की। निगमायुक्त श्री संदीप जी आर ने नगर निगम मुख्यालय एवं अन्य टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर नागरिकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा करते हुए उन्हें कोरोना वैक्सीन का महत्व बताया। निगमायुक्त संदीप जी आर ने बताया कि कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने वैक्सीनेशन ही कारगर उपाय है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने पूरी कोशिश की जा रही है एवं निगम प्रशासन के द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण महा अभियान के शुभारंभ अवसर पर अपर आयुक्त श्री टी एस कुमरे, श्री महेश कुमार कोरी, श्री परमेश जलोटे के साथ सहायक आयुक्त सुश्री एकता अग्रवाल,स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह, कार्यपालन यंत्री श्री आर के गुप्ता, संभागीय अधिकारी श्री राकेश तिवारी, फायर अधीक्षक श्री कुशाग्र ठाकुर,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनिल बारी कार्यालय अधीक्षक श्री दिलीप दुबे, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री अतुल रैकवार श्रीमती हर्षा पटेल आदि की भी सक्रिय भागीदारी रही।इस मौके पर टीका लगवाने वालों की संख्या काफी रही।