सबहेड – पूर्व सांसद रामस्वरुप शर्मा के बेटे बोले : प्रधानमंत्री से मिलकर रखेंगे अपनी बात
शिमला. मंडी संसदीय क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरुप शर्मा की संदिग्ध मौत पर सवाल उठते आ रहे हैं। दिल्ली में अपने निवास पर सांसद की संदिग्ध मौत की खबर के में सामने आया था कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है। अब स्वर्गीय राम स्वरुप शर्मा के बेटे शांति स्वरुप शर्मा और आंनद स्वरुप शर्मा ने पिता की संदिग्ध मौत पर सवाल उठाए हैं। दोनों बेटों का मानना है कि उनके पिता आत्महत्या नहीं कर सके। उन्हें ऐसे सबूत मिले हैं जिससे पिता की मौत पर किसी साजिश का संदेह है। शांति स्वरुप और आनंद स्वरुप का कहना है कि दिल्ली पुलिस के द्वारा की जा रही जांच से वह संतुष्ट नहीं है। मौत के इतने समय बाद भी अभी तक किसी भी रिपोर्ट के बारे में कुछ नहीं बताया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंडिंग का जिक्र हैं लेकिन अभी तक फोरेंसिक रिपार्ट नहीं आई है। अभी तक मोबाइल फोन की कॉल डिटेल नहीं आ सकी है। फोन की जांच के आधार पर ही कह रहे हैं कि आखिर बात परिवार वालों से हुई है। मोबाइल फोन जांच के लिए भेजा गया है लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई। इसके अलावा निधन के बाद दिल्ली आवास को पुलिस ने सील कर दिया था लेकिन जब वह 4 अप्रैल को गए तो दरवाजे खुले हुए थे और बेडरुम भी खुला हुआ था। इसके शक होता है कि आखिर जब मकान पूरा सील था तो क्यों खुला था। आनंद स्वरुप ने कहा कि वह केंद्रीय मंत्री से मिले थे और जांच को तेज करने और निष्पक्ष जांच करने के बारे में बात की थी लेकिन जांच अधिकारी कुछ भी स्पष्ट बताने को तैयार नहीं हैं।
आंनद स्वरुप ने बताया कि पिता की बात जब माता जी और छोटे भाई से हुई थी तब वह पूरी तरह ठीक से बात कर रहे थे। 16 मार्च को रात को जब सोने के लिए गए तब अपन पीए और क्लर्क के साथ अगले दिन का कार्यक्रम तय करके गए थे कि कल क्या करना है। उन्होंने कहा था कि कल लोकसभा में जाकर यह करना, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किसी काम के सिलसिले में बात करनी है। और 17 मार्च को आत्महत्या करने की खबर आई। जब इस तरह कोई व्यक्ति अगले दिन के काम तय कर सोने जा रहा है तो अचानक आत्महत्या क्यों करे। इसके साथ ही और भी कई सवाल और सबूत हैं जो पिता की मौत के बारे में किसी साजिश की ओर संदेह पैदा करते हैं। सांसद रामस्वरुप शर्मा की संदिग्ध मौत पर कांग्रेस ने भी सवाल उठाए थे और विधानसभा में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार से मांग की थी कि सांसद के आत्महत्या मामले की गहन जांच होनी चाहिए और जनता को पता चलना चाहिए कि आखिर सांसद ने क्यों आत्महत्या की है। अब परिवार जनों के द्वारा ही अपने पिता की मौत में साजिश का संदेश बताकर जांच की मांग ने और सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रधानमंत्री से करेंगे जांच की मांग
स्वर्गीय रामस्वरुप शर्मा के पुत्र आनंद स्वरुप शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलने का समय मांगा था। प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया था कि अभी किसी को मिलने का समय नहीं दिया जा रहा है। जल्द ही आपको समय दिया जाएगा। आंनद ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलकर मौत पर संदेश से संबंधित सभी बातों को रखकर गहन जांच की मांग करेंगे। वहीं लोकसभा अध्यक्ष से भी मिलकर पूर्व सांसद की संदिग्ध मौत की जांच की मांग करें।
शांति स्वरुप के लिए टिकट की मांग
मंडी के लोकसभा सांसद रामस्वरुप शर्मा के निधन के बाद अब उपचुनाव होने हैं। जिससे उनके परिवार के सदस्यों की मांग हैं कि उनके परिवार के ही किसी सदस्य को भाजपा का टिकट दिया जाए। शांति स्वरुप शर्मा का कहना है कि प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप से मिलकर परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट देने की मांग की है। वहीं आनंद स्वरुप शर्मा का कहना है कि हम लोग ने बड़े भाई शांति स्वरुप शर्मा को टिकट देने की मांग पार्टी नेताओं के साथ की है।
कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की
Light of Education wipes out the darkness of ignorance paving a new path leading to “Renaissance of Enlightenment.”
लोगों के जीवन भर की कमाई ही नहीं कमाने के साधन भी नष्ट हो गए : जय राम ठाकुर
“आधी रात को, जब दुनिया सो रही होगी, भारत जीवन और स्वतंत्रता के लिए जागेगा”,
क्वालिटी एजुकेशन के लिए समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश में उठाए सराहनीय कदम, शिक्षा व्यवस्था में हुआ सुधार, व्यापक बदलाव से सरकारी स्कूलों के तरफ बढ़ा बच्चों का रुझान
प्रोजेक्ट सूर्य चक्र : सोर ऊर्जा से आटा चक्की चलाओ, पर्यावरण सुरक्षा के साथ लाखों की बचत
विद्युत उत्पादन से राष्ट्र का सशक्तिकरण
वर्ल्ड बैंक द्वारा भेजे गए पैसे कंपनी को क्यों नहीं मिले, कहां गए : जयराम ठाकुर
ग्रामीण अर्थव्यवस्था का सुदृढ़ीकरण प्रदेश सरकार की प्राथमिकता: मुख्यमंत्री
वोकल फार लोकल है देश की मजबूती का आधार-डॉ अरविंद शर्मा